AHEMDABAD
अहमदाबाद के पॉलीटेक्निक में नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित – nine people infected with corona virus at ahmedabad polytechnic

अहमदाबाद, 22 मार्च (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में लड़कियों के सरकारी पॉलीटेक्निक में नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया है।
सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कॉलेज के प्राचार्य भास्कर अय्यर ने कहा कि पिछले सप्ताह संक्रमण का शिकार हुए नौ लोगों में तीन शिक्षक और और प्रशासन के छह लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम के दल ने शनिवार को 95 लोगों की जांच की थी और किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया।
उन्होंने कहा, “केवल कर्मचारी काम पर आ रहे थे और अगले सप्ताह ऑफलाइन माध्यम से शुरू होने वाली परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराया जाएगा।”