GUJRAT
तहखाने में दीवार बनाने के दौरान मिट्टी धंसने से चार की मौत, दो बचाए गए – during the construction of a wall in the basement, two died and four died due to mud sinking.

सूरत, 23 मार्च (भाषा) गुजरात में सूरत के मोटा वरछा में बहु मंजिला इमारत के तहखाने की दीवार बनाने के दौरान मिट्टी के धंस जाने से मंगलवार को चार श्रमिकों की मौत हो गई।
सूरत नगर निगम के दमकल विभाग के एक कर्मी ने बताया कि मलबे में से दो लोगों को निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निगम के पूर्वी जोन के अधिकारी जगदीश पटेल ने बताया, “ बहु मंजिला इमारत परियोजना के तहखाने में दीवार का निर्माण करने के दौरान मिट्टी धंसने से छह श्रमिक उसमें फंस गए।
उन्होंने बताया, “ चार श्रमिकों की मौत हो गई जबकि दो मजदूरों को मलबे में से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है।”
पटेल ने बताया कि जब हादसा हुआ तब वे तहखाने के निचले हिस्से में काम कर रहे थे।